अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग का एक और कारनामा 8 वर्ष पहले बना दिया पुल, लेकिन नहीं बनी एप्रोच पथ ।

0

 



अररिया में खेत में पुल बनाए जाने के बाद एक और पुल का मामला सामने आया है। जहां ग्रामीण सीढ़ी पर चढ़कर पुल पार करते हैं ।मामला जोकहाट प्रखंड क्षेत्र के मजगामा की है। जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरसीसी पुल समेत करीब 3 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि से परमान नदी पर पुल और सड़क निर्माण करवाया जाना था। लेकिन बिना एप्रोच पथ और बिना सड़क के हीं पुल का निर्माण कर दिया गया। बता दे कि इस पुल का निर्माण 2016 में ही कर दिया गया था। 



पुल तो 8 वर्ष पहले बना दिया गया लेकिन एप्रोच पथ के लिए निजी जमीन की खरीद नहीं की जा सकी जिसके कारण एप्रोच नहीं बना 
। इस योजना के कार्य प्रारम्भ  कार्य पूर्ण करने की तिथि  2016 था।  इस पुल निर्माण की कार्यकारी एजेंसी खुद ग्रामीण कार्य विभाग है। ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच पथ के लिए निजी जमीन की खरीदारी के लिए 2 वर्ष पहले कागजात दिए गए हैं लेकिन सभी कागजात अभी तक कार्यालय में ही चक्कर लगा रहे हैं। पुल बने हुए लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं प्रशासन और विभाग की अनदेखी के कारण यह पुल अभी तक चालू नहीं हो सका, इस पुल के चालू हो जाने से बड़ी आबादी को फायदा होगा। वहीं स्थानीय ग्रामीण पुल पर सीढ़ी लगाकर इस पार से उस पार जाने को विवश है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)