सिमराहा थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। सिमराहा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षण डीएसपी माधुरी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने मिर्जापुर गांव के वार्ड संख्या दो, सोनार पट्टी स्थित मो.आदिल पिता मो. इब्राहिम के घर पर छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा कार्टून में रखें प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरप की 2220 बोतल को बरामद किया है। पुलिस छापेमारी के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने बरामद कफ सिरप को थाने ले आयी, जहां पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी मो.आदिल पूर्व से ही प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरप बड़ा सौदागर है। वो पहले भी कई बार इस मामले में जेल भी जा चुका है। मामले की पुष्टी करते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षण डीएसपी माधुरी कुमारी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है। वहीं इस मामले में भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।
सिमराहा थाना पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को किया बरामद
अगस्त 18, 2024
0