![]() |
अपने आक्रोश का इजहार करते कैंडल मार्च में शामिल युवा । |
सिमराहा : कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की संध्या सिमराहा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में सैकड़ों युवाओं के साथ जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कैंडल मार्च की शुरुआत स्थानीय श्री फणीश्वर नाथ रेणु प्रतिमा स्थल से हुई, जो सिमराहा बाजार और स्टेशन चौक होते हुए पुनः प्रारंभ स्थल पर आकर संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां और मोमबत्तियां लेकर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। मार्च का नेतृत्व प्रतीक गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा, देश में बैठे गद्दारों को खत्म करने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि आतंक के हर संरक्षक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाए।
![]() |
कैंडल मार्च में अपने आक्रोश का इजहार करते जनप्रतिनिधि । |
इस अवसर पर आफताब आलम उर्फ डॉक्टर चुना, मोहम्मद कमाल साहब, छोटू गुप्ता, अमन सोनी, सुमन कुमार, विकास पासवान, गोविंद यादव, परवाज आलम, विशाल कुमार, आशीष यादव, कुमार सानू, मधुकर कुमार, बादल कुमार, धीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। युवाओं के जोश और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह मार्च क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में आतंक के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की।