सिमराहा में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, अमन-ओ-शांति की मांगी गई दुआ

0

 

हजारों लोगों ने लिया भाग, तिरंगे के साथ दिखी मजहबी एकता


ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही अकीदत और शांति के साथ निकाला गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत को याद किया गया। जुलूस की शुरुआत मदारगंज स्थित मदरसा से हुई, जो सिमराहा रेलवे स्टेशन, सिमराहा बाजार, रेणु चौक होते हुए कर्बला मैदान, मदारगंज में सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान धार्मिक झंडों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी पूरे गर्व के साथ लहराया गया, जिसने देशभक्ति और मजहबी एकता का संदेश दिया। कर्बला मैदान में सलातो-सलाम अदा कर मुल्क में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी गई। इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद सोराब आलम और पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद कफील आलम ने कहा कि जश्न-ए-मिलादुन्नबी नबी-ए-करीम की शिक्षाओं को अपनाने का दिन है, जो इंसानियत, मोहब्बत और एकता का पैगाम देते हैं। उन्होंने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में हम सब पंजाब के लोगों के साथ हैं और ऊपर वाले से रहमत की दुआ करते हैं। पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)